Site icon हिंदी रफ़्तार | Hindi Raftar

Hritik Roshan Fighter Movie Trailer And Review । इस तारीख को Release होगी Fighter Movie

Fighter Movie Trailer & review

Fighter Movie Trailer And Review :

पहली बार ऐसादेखा जा राहा है जब किसी फिल्म को बनाने में ऑलमोस्ट 250 करोड रुपए लगे हो | और जिसका हीरो Hritik Roshan जैसा पब्लिक फेवरेट हो | इन सब के बावजूद फिल्म झीरो तो छोड़ो उल्टा मायनस में चला जाए एक बार को तो ऐसा सुनकर नामुमकिन लगता है | लेकिन Fighter Movie Trailer ने करके दिखाया है | फिल्म रिलीज में सिर्फ 10 दिन बाकी है लेकिन Hipe 10% भी नहीं है | पब्लिक से पूछोगे तो शायद नाम भी नहीं मालूम होगा अब एक आखिरी कोशिश जो सब कुछ बदल सकती है | वह Fighter Movie Trailer जिसमें अब इसका फ्यूचर पूरी तरह डिपेंड करता है | Fighter Movie Trailer आ ही गया देखो फिल्म का प्रमोशन कैसा है | Hipe इतना कम क्यों है ? या फिर Hritik Roshan की फिल्म के बारे में जनरल पब्लिक बात क्यों नहीं कर रही है? इन सब चीजों का कोई फर्क नहीं पड़ता ट्रेलर की Quality फूंकार ट्रेलर बवाल है | इंडियन सिनेमा की असली पावर यहां मिलेगी, गए वह दिन जब हम हॉलीवुड फिल्मों के टीजर ट्रेलर देखकर अपनी इंडियन मूवीज को तने मारा करते थे Fighter movie के ट्रेलर किसी इंटरनेशनल फिल्म से काम नहीं है | Aerial Action, Thriller जितना सुनने में यह सब्जेक्ट भारी भरकम लगता है | उसको पब्लिक के सामने उतरना उससे भी बहुत ज्यादा मुश्किल है | हाथ पैर वाली लड़ाई दिखाना और बनाना दोनों आसान है | लेकिन हवा में लात घुसे चलवाना यह कलाकारी सिर्फ किसी किसी को आती है | Fighter Movie Trailer अनडाउटेडली जितना सोचा था उससे कई ज्यादा टॉप लेवल का है | हवा में Action, Stunt के अलावा देशभक्ति फुल एक्टिव मोड में चालू है |

डायलॉग तो कतई इमोशनल है यार एकदम जज्बाती होकर लिखे गए हैं | अब यह रियलिटी वाली Airforce पर कितना फिट बैठते हैं | उसका मुझे नहीं पता लेकिन भावनाओं में भाकर ट्रेलर में जो फोन की पूरी स्टोरी रिवील कर दी है उसके बाद हम थिएटर में जाकर देखेंगे क्या सब तो पता ही चल गया ना स्पेशली विलन को इतना ज्यादा रिवील कर देना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसी बात है | हजार बार यह इंडिया पाकिस्तान वाला एंगल कब तक चलता रहेगा पब्लिक बोर हो गई लेकिन फिल्म बनाने वाले फिर से उसे भूत को जिंदा कर देते हैं | एक चीज यह भी है कि Fighter अपनी प्रेजेंटेशन और थिएटर एक्सपीरियंस से लोगों का पैसा वसूल कर आएगी | Fighter Movie Trailer में तो सिर्फ तीन-चार कमाल के सीन डाले गए हैं | 3D में फिल्म रिलीज होगी तो पब्लिक सीट पर गोल-गोलघूमेगी विजुअल आंखों को सेटिस्फेक्शन मिलेगा जो स्क्रीन पर है | उसको देखकर लेकिन दिमाग को कुछ नया ट्राई करने को मिलता है |

सिद्धार्थ आनंद ने पिछले साल पठान बनाई थी और थिएटर स्टेडियम में बदल गए थे | इस बार Fighter Movie थियेटर्स को जंग के आसमान में बदल सकती है | तो उनका X Factor बिना किसी शक Hritik Roshan की कास्टिंग है | जो वैसे भी चुनिंदा सिलेक्टिव मूवीस करते हैं | लेकिन जितनी करते हैं बवाल साबित होती हैं | Fighter Movie Trailer में Ritik Roshan का Style और Attitude दोनों खतरनाक लग रहे हैं |अब एक्चुअल Air Force Fighter कैसे होते हैं मैं नहीं जानता लेकिन फिल्मी दुनिया में इसे बेहतर Role Model कोई दूसरा नहीं होगा जो Indian Airforce को सैल्यूट करने का एक और रीजन दे सकता है | दीपिका पादुकोण का कैरेक्टर इस बार थोड़ा सपोर्टिंग टाइप का लग रहा है | वह डायरेक्टली शायद उनकी कहानी में शामिल नहीं होगी यह हीरोइन को Eye Candy बनाकर फिल्म बेचने वाली Strategy काम तो कर जाती है | हर बार लेकिन कहानी में उसका रोल इंपॉर्टेंट होना चाहिए बाकी कुछ लोग अभी भी VFX और Fighter Movie Trailer में गलती ढूंढेंगे और कैसे यह Tom Cruise की फिल्म Topgun की सस्ती कॉपी है बोलकर खुद को साबित करेंगे | उन लोगों की बातों में दम भी है टीज़र की तरह ट्रेलर मे भी काफी हद तक Topgun जैसी Vibes आ राही है | Honestly जितना भी बॉलीवुड फिल्म से एक्सपेक्ट कर सकते हो उससे तो कई ज्यादा डिलीवर किया है इस Fighter Movie trailer ने बाकी 25 Janeury 2024 को देखते हैं | तालियां या गालियां क्या पड़ेंगे लेकिन, अभी भी सबसे ज्यादा पब्लिक वेट कर रही है Ritik Roshan की फिल्म War 2 का |

  1. Fighter Movie Kitne Ghante Ki Hai ?

    2 Hrs, 40 Min

  2. Fighter Movie Kab Release Hogi ?

    25 January 2024

  3. Fighter Mei Main Actors Aur Actress Kon Hai ?

    Hritik Roshan, Deepika Padukon Aur Anil Kapoor

  4. Fighter Movies Ki Script Kisne Likhi Hai ?

    Siddharth Aanand, Biswapati Sarkar, Husain dalal, Abbas Dalal Aur Ramon Chib

  5. Fighter Movie Ke Director Kon Hai ?

    Siddharth Aanand

  6. Composer Kon Hai ?

    Vishal Dadlani Aur Shekhar Ravajiani

  7. Fighter Ke Producer Kon Hai ?

    Siddharth Aanand, Anku Pandey, mamta Bhatia Aur Ramon Chib

  8. Fighter Movie Ke cinematographer Kon Hai ?

    Satchith Paulose

  9. Fighter Ke Editor Kon Hai ?

    Aarif Sheikh

  10. What genre is Fighter?

    Action, Adventure, Thriller, and War

Exit mobile version